Dear Readers,
![]() |
वर्ष 2024 की राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ है। |
- 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग ( Election Commission of India ) की स्थापना होने के अगले दिन यानी 26 जनवरी को संविधान लागू करके भारत को गणराज्य के तौर पर गणतंत्र दिवस मनाया गया था।
- भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।
- कुछ समय पहले तक NRI को वोट करने का अधिकार नहीं था, लेकिन साल 2010 में एक संशोधन किया गया, जो NRI को मतदाताओं के रूप में खुद को पंजीकृत करने और चुनावों में मतदान करने की अनुमति देता है। पासपोर्ट में दिए गए पते के आधार पर प्रवासी भारतीय को सामान्य रूप से निवासी माना जाता है और उनका वोटिंग अधिकार होता है।
- 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग अगर चाहें तो अपनी इच्छानुसार मतदान केंद्र पर जाकर भी वोट दे सकते हैं. अगर वे नहीं जा सकते तो उन्हें डाक पत्र के जरिए मतदान करने का अधिकार दिया जाता है। उनके सामने दोनों ही विकल्प मौजूद हैं।
- आपको बता दें कि पहले मतदाता की मत देने की आयु 21 वर्ष थी लेकिन 1988 में इसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया। 1998 के 61वें संशोधन विधेयक ने भारत में मतदाता की मत देने की आयु कम कर दी।
0 टिप्पणियाँ